रजनीश श्रीवास्तव
बलिया।सिकंदरपुर. पंदह ब्लॉक स्थानीय तहसील का एक बड़ा क्षेत्र वाला ब्लॉक है जिसका क्षेत्र 15किलोमीटर तक फैला है ग्रामीण दूर दूर गांवों से आते है।जहां एस आई आर की विडंबना ऐसी की यहां बी डि वो साहब परेशान से हो गए है बेचारे एस आई आर का बहाना ऐसा की 12बजे अपरान्ह तक अपने दफ्तर नहीं पा रहे है जबकि बकायदा उन्होंने अपने ऑफिस के बाहर 10 से 12बजे तक का बोर्ड लगा रखा है।लेकिन साहब का 12.30तक कोई अता पता नहीं लगा ।ग्रामीण आते और कर्मचारी बताते रहे कि साहब एस आई आर की मीटिंग को लेकर बहुत देर रात जगे रहे इसलिए नहीं आ पाए ।जिससे ग्रामीणों को बैरंग वापस जाना पड़ा ।ग्रामीणों को काफी निराश होना पड़ रह है।


