आचार्य ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगर पंचायत मे चोरों ने दो मन्दिरों को निशाना बनाया तथा मन्दिरों का ताला तोड़कर सोने के गहना सहित दान पेटिका में पड़े रुपये उड़ा दिया। क्षेत्रीय लोगों में दहशतज़दा भारी आक्रोश व्याप्त है। पूरब मुहल्ला स्थित प्राचीन दुर्गा मन्दिर के चैनल का ताला तोड़कर मन्दिर में अन्दर घूस गये। उसके बाद स्थापित दुर्गा प्रतिमा के गेट व दो दान पात्र का ताला तोड़ दिए। मुर्ति पर सजे चांदी का मुकुट व दो सोने नथूनी सहित दान पेटिकाओं से नगदी चुरा लिए। इसी क्रम में तडिया पोखरे के पास स्थित प्राचीन शंकर व विश्वकर्मा मन्दिर का ताला तोड कर से दान से नगदी उड़ा ले गये। पुलिस को सूचना दे दी गयी है। इसके पूर्व नगर पंचायत के सिकन्दरपुर मार्ग स्थित काली मंदिर से बीते रविवार की रात चोरों ने ठीक इसी तरह की चोरी में खम्भे में सिक्कड लगाकर बन्द बांधे गये दान पेटिका का ताला तोड़कर पेटिका उठा ले गये और मन्दिर से कुछ दुरी पर ले जाकर उसमें लगे ताले को तोड़कर लगभग 35 हजार उडा दिये थे। दुर्गा मन्दिर व काली मंदिर दोनों का ही सीसीटीवी फूटेज को लेकर पुलिस खंगाल रही है। चोरी इस तरह एक सप्ताह में एक ही तरह के चोरी की घटना से लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।


