महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बांसडीह पुलिस को मिली सफलता। उ0नि0 सूरज पटेल मय हमराह पुलिस टीम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु पेण्डिंग विवेचना, पेण्डिंग विवेचना में क्षेत्र में मौजूद थे कि ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के आधार पर दियरा सुल्तानपुर सरयु नदी का तट पर दबिश देते हुए *अभियुक्तगण 1. संतोष बिन्द पुत्र पारस बिन्द निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 27 वर्ष, 2. सूरज यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष , 3.अवधेश साहनी पुत्र स्व0 मुनिब साहनी निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष व 4. सुनील बिन्द पुत्र पारस बिन्द निवासी सुल्तानपुर थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष* को समय 04.08 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । कब्जे से 35 लीटर की दो भरी प्लास्टिक जरिकेन कुल 70 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 01 पतीला साबूत, 01 पतीला पेंदी से कटा हुआ, 01 लोहे का ड्रम बरामद हुआ । करीब 1500 लीटर लहन को मौके पर नष्ट किया गया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 277/25 धारा 60(1)/60(2) आबकारी अधिनियम व 274/275/3(5) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
