नगर पालिका के वेतन बिल आदि समस्त कार्यों के लिए नगर पालिका अध्यक्ष का कोई पावर सीज नहीं
जिलाधिकारी को केवल ददरी मेला 2025 के निर्णय लेने के लिए शासन ने किया अधिकृत
महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया है कि नगर पालिका परिषद, बलिया की अध्यक्ष की वित्तीय, प्रशासनिक या किसी भी प्रकार की शक्तियां शासन द्वारा कम नहीं की गई हैं और न ही नगर पालिका के सामान्य कार्यों पर कोई रोक है। केवल ददरी मेला को सुचारू, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी को विशेष निर्णयाधिकार प्रदान किए गए हैं। नगर पालिका में सफाई व्यवस्था से जुड़े कार्य—जैसे वेतन भुगतान और कर्मचारियों की तैनाती—पालिका का दायित्व है, जिसके लिए अध्यक्ष नगर पालिका और अधिशासी अधिकारी दोनों जिम्मेदार हैं। वर्तमान में सफाई कर्मियों का वेतन भुगतान न होने के कारण सफाई व्यवस्था प्रभावित हुई है। अधिशासी अधिकारी द्वारा वेतन बिल पर हस्ताक्षर कर दिए गए हैं, लेकिन अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा हस्ताक्षर न किए जाने से भुगतान रुका हुआ है, जो जनहित के प्रतिकूल बताया जा रहा है।
*शासन या न्यायालय से किसी प्रकार की रोक नहीं*
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि अध्यक्ष की हस्ताक्षर शक्ति सीज किए जाने या उच्च न्यायालय से रोक लगाए जाने की बातें पूरी तरह झूठी और भ्रामक हैं। न तो शासन ने ऐसी कोई रोक लगाई है और न ही न्यायालय से कोई निर्देश प्राप्त हुआ है। 24 नवंबर को विकास भवन सभागार में प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज शेखर, एमएलसी रविशंकर सिंह ‘पप्पू’ सहित भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा की उपस्थिति में नगर के गंभीर कूड़ा संकट पर चर्चा की गई। स्थिति लोकहित में अत्यंत चिंताजनक होने के कारण जिला प्रशासन को कठोर निर्णय लेने के निर्देश दिए गए। इसके बाद आउटसोर्स फर्म को तत्काल भुगतान कराया गया तथा आउटसोर्स कर्मचारियों को प्रशासनिक सहयोग देकर सफाई व्यवस्था सुधारने के प्रयास तेज किए गए। अन्य निकायों और विकास खंडों के सफाई कर्मियों को भी आवश्यकतानुसार तैनात किया जा रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट व मुख्य राजस्व अधिकारी भी लगातार समन्वय बैठकें कर रहे हैं। नियमित सफाई कर्मचारियों को अपील की गई है कि उनका वेतन अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षर न करने के कारण रुका है, परंतु वैकल्पिक कार्यवाही कर उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि कर्मचारियों का वेतन अतिशीघ्र जारी कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों से जनहित में नगर की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग देने और कूड़ा निस्तारण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
