महर्षि टाइम्स
बलिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रशासन के साथ रेलवे स्टेशन पर पैदल गश्त कर यात्रीगण को सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया।पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, रेलवे प्रशासन व कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में भीड़ नियंत्रण, शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु बलिया रेलवे स्टेशन परिसर में भ्रमण करते हुए यात्रीगण से वार्ता कर सकुशल यात्रा का आश्वाशन देते हुए, यात्रा के दौरान धैर्य बनाये रखने एवं किसी भी प्रकार की अफवाहों पर न ध्यान देने के लिए बताया गया । यात्रीगण यात्रा के दौरान या प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की सहायाता के लिए जीआरपी, रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस से सहयोग प्राप्त कर सकते है । अपराध नियत्रंण के लिए रेलवे परिसर/प्लेटफार्म पर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर उनकी तलाशी लिया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अन्य सभी स्टेशनों एवं प्रमुख स्थानों बाजारों/भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग की जा रही है।
पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (द0) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर मो0 उस्मान, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, प्रभारी जीआरपी बलिया, पीआरओ पुलिस अधीक्षक व अन्य पुलिस फोर्स मौजूद रही ।



