महर्षि टाइम्स जितेन्द्र कुमार सिंह
बलिया। थाना चितबड़ागांव क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में मंगलवार को बैंक का 107वां स्थापना दिवस केक काटकर बड़े ही धूमधाम, उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शाखा परिसर को विशेष रूप से सजाया गया और दिनभर उत्सव जैसा माहौल बना रहा।
सुबह से ही शाखा कर्मचारियों ने परिसर की साफ-सफाई कर उसे आकर्षक रूप दिया। दीवारों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे, रिबन से सजावट की गई, जबकि मुख्य द्वार पर गुब्बारों से एक सुंदर स्वागत द्वार तैयार किया गया। बैंक में आने वाले प्रत्येक ग्राहक का मिष्ठान केक खिलाकर स्वागत किया गया, और उन्हें शुभकामनाएं दी गईं।
ग्राहक प्रवीण श्रीवास्तव ने शाखा प्रबंधक शुभांशु सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
श्री सिंह ने कहा कि बैंक की स्थापना से लेकर अब तक संस्थान ने हमेशा “सेवा, सहयोग और विश्वास” की परंपरा को बनाए रखा है, और यही कारण है कि आज यूनियन बैंक देश के प्रमुख राष्ट्रीय बैंकों में शुमार है।
अंत में शाखा प्रबंधक शुभान्शु सिंह ने सभी उपभोक्ताओं और कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनियन बैंक की यह यात्रा ग्राहकों के सहयोग और विश्वास से ही संभव हुई है, और आने वाले समय में भी यह रिश्ता यूं ही मजबूत बना रहेगा।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का 107वां स्थापना दिवस “सेवा, सहयोग और सौहार्द” का जीवंत प्रतीक बनकर मनाया गया, जिसने सभी के मन में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
इस अवसर पर उप शाखा प्रबंधक अभिषेक कुमार, क्रेडिट आफिसर देवेश कुमार, कैशियर भोला जी, धन्नजय सिंह, अभय प्रताप सिंह,सहित सभी बैंककर्मी व ग्राहक लक्ष्मण प्रसाद,प्रवीण श्रीवास्तव ,लाल बाबु, अंशु वर्मा,पवन गुप्ता, अनिल सिंह, चन्दन सिंह, गोपाल जी, अखण्ड प्रताप सिंह, दयाशंकर राय, अन्य ग्राहक मौजूद रहे।





