ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना दिलदारनगर पुलिस टीम द्वारा 01 अदद चोरी के मोटर साईकिल के साथ 01 नफऱ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 10.11.2025 को चौकी प्रभारी उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त *सूरज कुमार पुत्र मनमोहन बिन्द* निवासी ग्राम आटडीह थाना रामगढ़ जनपद कैमुर (भभुआ ) बिहार उम्र करीब 20 वर्ष को *ताजपुर कुर्रा बार्डर* से गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से चोरी के एक अदद मोटर साईकिल रंग काला अपाचे आरटीआर 160 सीसी इ0नं0 OE4LG2085341 व चेचिस नं0 MD634KE4XG2L39557 बरामद हुआ । गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 214/25 धारा 317(2),317(5),319(2),318(4) बीएनएस* पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 सत्येन्द्र सिंह चन्देल मय हमराह उपस्थित रहे।
