रिपोर्ट – प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक राम सजन नागर के नेतृत्व में मंगलवार को नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक भ्रमण व चेकिंग अभियान चलाया गया।
प्रभारी निरीक्षक अपने दल के साथ यूसुफपुर बाजार, रेलवे फाटक, तहसील गोलंबर, बस स्टैंड सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में पहुंचे और वहां की सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने बाजार में मौजूद व्यापारियों, राहगीरों और आम नागरिकों से संवाद कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
चेकिंग अभियान के दौरान संदीग्ध वाहनों की सघन तलाशी ली गई तथा बिना नंबर प्लेट, बिना दस्तावेज़ या संदिग्ध गतिविधि में शामिल वाहनों को रोककर जांच की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि यह कार्रवाई नगर में शांति व्यवस्था व सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से की जा रही है।
उन्होंने पुलिस कर्मियों को सतर्क रहने, संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं पर नजर रखने तथा किसी भी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस बल के साथ कई उपनिरीक्षक एवं सिपाही मौजूद रहे।
अभियान के चलते लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा और नगर में पुलिस की सक्रियता चर्चा का विषय बनी रही।
