अब ग्रामीण क्षेत्रों के सभी वर्गों को मिलेंगी योजनाओं की व्यापक सुविधाएं
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । स्थानीय थाना क्षेत्र के धर्मापुर चट्टी पर सोमवार को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) बलिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर दिलीप कुमार तिवारी ने बीमा सेवा केन्द्र का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर केन्द्र को आमजन को समर्पित किया।इस अवसर पर सेंट्रलाइज ब्रांच चितबड़ागांव के ब्रांच मैनेजर राम प्रवेश राम, विकास अधिकारी रजनीता मिश्रा सहित अनेक प्रबुद्धजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि यह केन्द्र ग्रामीण क्षेत्रों के किसान, मजदूर, छोटे व्यापारी, गृहिणी, छात्र-छात्राएं एवं वरिष्ठ नागरिकों को ध्यान में रखकर स्थापित किया गया है, ताकि उन्हें जीवन बीमा से जुड़ी सभी सुविधाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकें।अधिकारियों ने एलआईसी की कई योजनाओं—जीवन लाभ, जीवन लक्ष्य, आधार शिला-आधार स्तम्भ तथा जीवन सुरक्षा—का उल्लेख करते हुए बताया कि ये योजनाएं ग्रामीण और निम्न आय वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।
बीमा सेवा केन्द्र पर पॉलिसी खरीद, प्रीमियम जमा, पॉलिसी अपडेट, लोन सुविधा और दावा निस्तारण जैसी सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगी।
कार्यक्रम के अंत में केन्द्र संचालक अरविंद यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। बीमा सेवा केन्द्र के शुरू होने से धर्मापुर चट्टी सहित आसपास के गांवों में बीमा जागरूकता और सुविधा में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई जा रही है।




