ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने को लेकर चार ब्लॉकों की संयुक्त महसभा सम्पन्न

MAHARSHI TIMES
0

ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। ग्रामीण विकास को नई दिशा देने और पंचायतों की आर्थिक स्वावलंबन क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्य से बुधवार, 19 नवंबर को स्थानीय खंड विकास कार्यालय के सभागार में चार विकास खंडों की संयुक्त वृहद बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। इस महसभा में मुहम्मदाबाद, भांवरकोल, बाराचवर तथा कासिमाबाद ब्लॉकों के ग्राम प्रधानों और ग्राम सचिवों ने व्यापक संख्या में भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (मुहम्मदाबाद) यशवंत राव एवं एडीओ (पंचायत) अशोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उपस्थित जनप्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों ने दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

बैठक में खंड विकास अधिकारी यशवंत राव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीओ (पंचायत) अशोक कुमार ने की। जनपद से आए विशेषज्ञ प्रशिक्षक शशि कुमार एवं कल्पना शर्मा ने “स्वयं की आय के संसाधन” विषय पर विस्तृत प्रशिक्षण देते हुए ग्राम पंचायतों के लिए उपलब्ध विभिन्न राजस्व स्रोतों, सरकारी नीतियों तथा आय सृजन के व्यावहारिक उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

खंड विकास अधिकारी यशवंत राव ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायतों को विकास की रफ्तार बढ़ानी है तो उन्हें स्वयं की आय बढ़ाने की दिशा में गंभीर प्रयास करने होंगे। उन्होंने पंचायत भवनों, सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, हाटों, तालाबों, चरागाहों सहित विभिन्न सामुदायिक संसाधनों के बेहतर प्रबंधन और उपयोग पर जोर दिया।

प्रशिक्षकों ने उदाहरणों के माध्यम से समझाया कि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और स्थानीय संसाधनों का उचित दोहन पंचायतों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाकर ग्रामीण विकास को गति दे सकता है।

सभा के अंत में अध्यक्षता कर रहे एडीओ (पंचायत) अशोक कुमार ने उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों, सचिवों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

यह संयुक्त महसभा पंचायतों की आत्मनिर्भरता और ग्रामीण विकास को एक नई ऊर्जा देने वाली पहल के रूप में सराही जा रही है।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top