महर्षि टाइम्स
बलिया। ददरी मेला- 2025 जनपद में पहली बार *ददरी मेले के भारतेन्दु मंच* पर दिनांक *20 नवम्बर 2025* को *“कॉमेडी नाइट्स”* का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार *रवीन्द्र जॉनी, राजा रैंचो, जूनियर जॉनी लीवर, सबरस मुर्सानी* सहित अन्य ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य ददरी मेले में आने वाले सभी दर्शकों को मनोरंजन से भरपूर एक यादगार संध्या प्रदान करना है। इस अवसर पर *समस्त बलिया वासियों को सादर आमंत्रित* किया जाता है।
*दिनांक:* 20.11.2025
🕖 *समय:* शाम 7:00 बजे से
📍*स्थान:* भारतेन्दु मंच, ददरी मेला, बलिया

