महर्षि टाइम्स
बलिया । ददरी मेला- 2025 जनपद में पहली बार ददरी मेले के भारतेन्दु मंच पर दिनांक 20 नवम्बर 2025 को “कॉमेडी नाइट्स” का भव्य आयोजन हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में प्रसिद्ध राष्ट्रीय स्तर के हास्य कलाकार रवीन्द्र जॉनी, राजा रैंचो, जूनियर जॉनी लीवर, सबरस मुर्सानी सहित अन्य ख्यातिप्राप्त कलाकार अपनी शानदार प्रस्तुतियाँ दी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय और संजय मिश्रा जिलाध्यक्ष भाजपा ने महर्षि भृगु की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन किया।कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी,अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बलिया, उपजिलाधिकारी गण सहित दर्शक उपस्थित रहे।कलाकारों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर मनमोहा।




