चौपाल में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं और दी सरकारी योजनाओं की जानकारी।
रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के करीमुद्दीनपुर सर्किल अंतर्गत गुरुवार को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) हर्षिता तिवारी ने अपने निरीक्षण अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर स्थित गौशाला का औचक दौरा किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौशाला में स्वच्छता, पशुओं की देखभाल, चारे की उपलब्धता और ठंड से बचाव की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए गौशाला में पर्याप्त मात्रा में बिछावन, पानी, चारा और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि पशुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
एसडीएम ने यह भी कहा कि गौशाला की साफ-सफाई और पशुओं के स्वास्थ्य की नियमित जांच अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर निरीक्षण कर व्यवस्था की गुणवत्ता बनाए रखें।
निरीक्षण के उपरांत उप जिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर में आयोजित शीतकालीन ग्राम चौपाल में पहुंचीं, जहां ग्राम प्रधान, एडीओ (पूर्वी क्षेत्र), रक्षक, नायब तहसीलदार मोहम्मदाबाद तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे – परिवार रजिस्ट्रेशन, ई-सेवा केंद्र, वृद्धावस्था पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय योजना आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और शासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें।
एसडीएम तिवारी ने कहा कि शासन-प्रशासन का उद्देश्य गांवों में विकास की रफ्तार को गति देना और जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना है। उन्होंने ग्रामीणों से सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा जताते हुए कहा कि प्रशासन तभी प्रभावी ढंग से काम कर सकता है जब जनता सहयोग करे।
चौपाल के अंत में एसडीएम हर्षिता तिवारी ने सभी ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास और जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पदाधिकारी, राजस्व विभाग के कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।


