रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर ।अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिकारी के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक रायफल क्लब में संपन्न हुई। बैठक के दौरान दिनांक 28 अक्टूबर 2025 के निर्देशानुसार मतदेय स्थान का सम्भाजन आयकतम 1200 मतदाताओं के आधार पर कराये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में राजन प्रजापति, कार्यालय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी, गाजीपुर, सुबास राम सिपाही, जिला सचिव, बहुजन समाज पार्टी, गाजीपुर, राजेश कुमार यादव, जिला सचिव, समाजवादी पार्टी, गाजीपुर, गाजीपुर, जावेद अहमद आम आदमी पार्टी, गाजीपुर, नागेन्द्र शर्मा आम आदमी पार्टी गाजीपुर उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा आयोग के निर्देशों से सभी उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया एवं उन्हें आयोग से प्राप्त निर्देशों की प्रति भी उपलब्ध करायी गयी। भौतिक सत्यापन दिनांक (29.10.2025 से 04.11.2025) के बारे में समस्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया। मतदेय स्थलों का सम्भाजन, मतदेय स्थल भवन व उससे सम्बद्ध किये जाने वाले निर्वाचक नामावली के सुसंगत भाग के शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद किया जायेगा. अर्थात् भवन के सत्यापन के साथ-साथ यह भी देखा जायेगा कि उस मतेदय स्थल में अंकित मतदाताओं का निवास उस भवन के आस-पास भौतिक रूप से होना चाहिए। मतदेय स्थलों का निर्धारण करने के पश्चात् मतदेय स्थलों की एक नई सूची तैयार की जायेगी, जिसका आलेख्य प्रकाशन दिनांक 10.11.2025 को करा दिया गया है जिसकी प्रति समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के जिला स्तरीय प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि सम्भाजन के सम्बन्ध में जो भी आपत्तियां हो उसे जल्द से जल्द उपलब्ध करा दे ताकि समय से उसका निस्तारण किया जा सके।

