महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह द्वारा नगर के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए लगातार महत्वपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं—सड़क, स्वच्छ पेयजल, रोशनी और सफाई—को प्राथमिकता देते हुए चेयरमैन द्वारा कई योजनाओं को चरणबद्ध तरीके से पूरा कराया जा रहा है।
रविवार को चेयरमैन ने वार्ड संख्या 12 आज़ाद नगर में नगर पंचायत द्वारा निर्मित नई सड़कों का लोकार्पण किया। सड़क निर्माण से स्थानीय निवासियों को आवागमन में बड़ी सुविधा मिली है। वहीं, वार्ड संख्या 2 सुभाष नगर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एआरओ प्लांट का शुभारंभ किया गया। इस व्यवस्था से मोहल्ले के लोगों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल की सुविधाएं सुनिश्चित होंगी।
चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में बिना भेदभाव बराबरी से विकास कार्य कराए जा रहे हैं। आने वाले समय में सड़क, नाली, पेयजल, स्ट्रीट लाइट और सफाई व्यवस्था को और मजबूत बनाने की दिशा में नगर पंचायत तेज गति से काम करेगी।कार्यक्रम के दौरान सभासद अखिलेश सिंह, सभासद प्रतिनिधि कमरूद्दीन खां, अमित वर्मा, सूर्य प्रताप सिंह नन्दू, अरुण सिंह, अभिषेक तिवारी, अरविंद सिंह, प्रभुनाथ सिंह सहित नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों के लोग उपस्थित रहे।स्थानीय निवासियों ने नगर में हो रहे इन विकास कार्यों को सराहा और चेयरमैन अमरजीत सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की।

