फाइल फोटो मृतक सुमंत
सिकंदरपुर (बलिया) - शनिवार की सुबह सिकंदरपुर कस्बे के मैनापुर मोहल्ले में 22 वर्षीय सुमन्त वर्मा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। अचानक हुई इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। मृतक के पिता सुदामा वर्मा ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
परिजनों के अनुसार शुक्रवार की रात सुमन्त मोहल्ले के कुछ युवकों के साथ पार्टी कर रहा था। रात करीब 9 बजे के बाद जब परिवार ने उससे मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। देर रात तक सुमन्त घर नहीं लौटा, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में लग गए, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार की सुबह लगभग 7 बजे मृतक की दादी सहरोजा देवी के पास मोहल्ले के ही सुदामा तुरहा की बेटी आई और बताया कि “आपका नाती अशोक के घर में पड़ा है।” मोहल्ले के लोगों के अनुसार अशोक का घर वर्षों से खंडहर पड़ा है और वहां कोई नहीं रहता। यह सूचना मिलते ही परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे। खंडहरनुमा घर के अंदर सुमन्त का शव पड़ा हुआ था, जिसकी स्थिति बेहद संदिग्ध बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार शव इस हालत में था कि उसका पैर ऊपर और सिर नीचे की ओर था, जिससे किसी अनहोनी की संभावना और गहरी हो गई।
परिजन तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सुमन्त को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना इंचार्ज अश्वनी कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी। इधर परिजनों ने शव को अस्पताल से वापस घर ले जाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। उनका कहना है कि जब तक सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मोहल्ले के कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक परिजन शव को घर के बाहर रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।

