महर्षि टाइम्स
बलिया। ददरी मेला के इतिहास में ददरी मेला क्रिकेट कुंभ का प्रथम बार आयोजन हो रहा है। जिसमें 53 टीम खेलेंगी।
आज कुल 12 टीम का मैच हुआ। आज मैच का रिजल्ट है --
(१)बनकटा क्रिकेट टीम ने आर्यन रेवती क्रिकेट टीम से जीत लिया।
(२)चितबड़ागांव क्रिकेट टीम ने काशीपुर क्रिकेट टीम से दूसरा मैच जीत लिया।
(३) तीसरा मैच मिठवार क्रिकेट टीम ने शाहपुर से मैच जीत लिया।
(४)चौथा मैच सिहाचवर क्रिकेट टीम ने हथौड़ी क्रिकेट टीम को हराया।
(५)पांचवां मैच जे पी एल क्रिकेट टीम और बाबा ११ क्रिकेट टीम का चल रहा।
(६)छठा मैच स्कॉलर लाइब्रेरी क्रिकेट टीम का मुकाबला त्रिकालपुर क्रिकेट टीम से होगा।
