लल्लन बाग़ी
रसड़ा(बलिया) रविवार को पूरा रसड़ा नगर रामभक्ति में सराबोर हो उठा। श्रीरामलीला समिति द्वारा आयोजित मुकुट, शस्त्र एवं वस्त्र पूजन शोभायात्रा जब ब्रह्म स्थान से निकली, तो नगर की गलियां जय श्रीराम और रामलला की जय के गगनभेदी नारों से गूँज उठीं।परंपरागत वेशभूषा में सजे धजे रथ, स्वर्णिम मुकुट, दमकते शस्त्र और रंग-बिरंगे परिधान जब नगर भ्रमण पर निकले, तो हर ओर श्रद्धा और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। महिलाएं, पुरुष और बच्चे अपने-अपने घरों की छतों और सड़कों से इस शोभायात्रा का दर्शन करते हुए पुष्प वर्षा करते दिखे।यात्रा जब श्रीनाथजी मठ पहुँची, तो वहाँ का दृश्य अद्भुत और अलौकिक हो गया। वैदिक मंत्रोच्चार और धर्माचार्यों के सान्निध्य में भव्य प्राण-प्रतिष्ठा पूजन सम्पन्न हुआ। मुकुट, शस्त्र और वस्त्रों की पूजा-अर्चना कर उन्हें रामचरितमानस परंपरा के अनुसार अभिषेकित किया गया।नगरवासियों की श्रद्धा देखते ही बन रही थी- कोई दीप प्रज्वलित कर रहा था, कोई प्रसाद बाँट रहा था, तो कोई अपने आराध्य के जयकारों में लीन हो रहा था। मेला समिति के गणमान्य लोगों में से श्रीनाथ मठ महंत के कौशलेंद्र गिरि,मेला मालिक राम जी स्टेट,मेला कमेटी के अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल महामंत्री निर्मल कुमार पांडेय, राजेश सोनी, रामचंद्र प्रसाद गुप्ता, अशोक जायसवाल , दिनेश उर्फ लखड़ु सिंह, राजेश सोनी प्राइवेट बस स्टॉप, नागेंद्र उर्फ बल्लू दादा, राजेश दादा, बंटी गुप्ता ,विशांत गुप्ता ,विशाल गुप्ता ,सुजीत पटेल ,शिबू श्रीवास्तव, शिवम सिंह ,ललित चौहान और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन की गरिमा को और ऊँचा कर दिया।यह भव्य आयोजन केवल पूजा नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति की अमर गाथा, आस्था का विराट उत्सव और सामाजिक एकता का अद्वितीय उदाहरण है।






