बगैर मान्यता के चल रहे थे विद्यालय, कार्यवाही से विद्यालय संचालकों में हड़कंप
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह ने तल्ख तेवर अपनाते हुए पांच अमान्य विद्यालयों को बंद करवा दिया है। जिस विद्यालय संचालकों में हड़कंप की स्थिति है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि 3 सितंबर के बाद भी अगर कोई स्कूल संचालन करता पाया गया तो पहले दिन 1 लाख रुपए का जुर्माना लगेगा। उसके बाद प्रतिदिन 10 हजार रुपए का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा। जुर्माना न भरने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और राशि की वसूली की जाएगी।
इन स्कूलों में माई चिल्ड्रेन स्कूल मलप हरसेनपुर, आदि शक्ति विद्यापीठ नगरा, कौल कान्वेंट स्कूल खरहरी लहसनी, जीनियस एकेडमी नाथ बाबा नरहीं और बीआर अंबेडकर विद्यालय कोठियां शामिल हैं। सभी स्कूलों के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल संचालकों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि इन स्कूलों को पहले भी कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके बावजूद ये स्कूल बिना मान्यता के या मान्यता से अधिक कक्षाओं का संचालन कर रहे थे।
