ओमप्रकाश वर्मा
नगरा बलिया । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया कोर्ट ने एक अपराधिक मामले के इस्तगासा के मुकदमा में पांच लोगों पर समन जारी कर कोर्ट में हाजिर होने को कहा है। थाना क्षेत्र उभांव के ननौरा निवासी अवकाश प्राप्त कैप्टन दिवाकर पाण्डेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष निवर्तमान थानाप्रभारी अतुल कुमार मिश्रा द्वारा किये जा रहे छेड़खानी का विरोध करने पर अभियुक्तों के साथ मिलकर मार-पिटाई का वाद दाखिल कराये थे। अभियुक्त बृजेश पाण्डेय, फूल बदन यादव, भरत उर्फ गुड्डू, कृष्णा सोनार, निवर्तमान थानाप्रभारी नगरा अतुल कुमार मिश्रा पर माननीय मजिस्ट्रेट ने धारा 323, 504, 506 व 500 भारतीय दण्ड विधान के अन्तर्गत विचारण हेतु कोर्ट में दिनांक 14-10-2025 को कोर्ट में हाजिर होने के लिए तलब किया है।
