क्षेत्र के सभी सम्भ्रांत व्यक्तियों व जनमानस के साथ की वार्ता, समस्याओं का अविलम्ब निस्तारण के लिये दिये निर्देश ।
महर्षि टाइम्स
बलिया बैरिया। क्षेत्राधिकारी मो0 फहीम कुरैशी ने ग्राम शिवन राय का टोला में जन-चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी सम्भ्रांत व्यक्ति व जनमानस ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी बैरिया द्वारा लोगों को कानून के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी । उन्होनें छात्रों व सभी जनमानस से कानून के दायरे में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने की जरूरत पर जोर दिया । इसी के साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर विस्तृत जानकारी दी तथा साइबर क्राइम के सम्बंध में सभी को जागरूक करते हुए आमजन से भी अपील की, कि अपनी गोपनीय जानकारियां जैसे अपना पासवर्ड, ओटीपी आदि किसी से भी साझा न करें, किसी ऑनलाइन लाभ या प्रलोभन से बचे एवं किसी भी प्रकार के धमकी भरे कॉल या कोई पुलिस अधिकारी बनकर डराए धमकाए तो तत्काल नजदीकी थाने व चौकी पर शिकायत करें तथा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सावधानी पूर्वक काम करें तथा किसी के साथ यदि कोई भी फ्रॉड होता है तो तत्काल साइबर हेल्पलाइन नं0 1930 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराएं । साथ ही किसी भी आपात स्थित में सभी लोग सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों-112, 1090, 108, 181, 1076, 1098, 102 इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । जन-चौपाल के माध्यम से लोग कानून को भली-भांति समझें एवं अपना दायित्व निभाएंगे जिससे हम और हमारा समाज अपराधमुक्त होगा । इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए उनके निस्तारण हेतु सर्व संबधित को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद्र चौरसिया, व क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति व थाने के साइबर हेल्प डेस्क अधिकारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।


