ओमप्रकाश वर्मा
नगरा बलिया। थाना क्षेत्र के बछईपुर चौहान बस्ती में उच्च न्यायालय के निर्देश पर अवैध अतिक्रमण ढहाए गए। रसड़ा तहसील के अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में चकरोड पर किये गये अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। सुरक्षा के लिए मौके पर नगरा, रसड़ा व उभांव थाने की फोर्स मौजूद रही।
बछईपुर चौहान बस्ती निवासी वृकेश चौहान ने उच्च न्यायालय में वाद कर दिलीप चौहान, अमरजीत चौहान, फूलचंद सुदामा चौहान पर चकरोड व नवीन परती में अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया था। वादी वृकेश चौहान ने खुद भी निर्माण कराया था।
उपजिलाधिकारी रसड़ा न्यायिक अखिलेश यादव, नायब तहसीलदार उदयराज रत्ना व राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से सभी के अतिक्रमण को ढहा दिया। राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश यादव ने बताया कि कुछ लोगों ने नवीन परती की भूमि पर अतिक्रमण किया था। संवाद

