कृष्ण मुरारी पांडे को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

रसड़ा ,बलिया ।प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कृष्ण मुरारी पांडे को आजमगढ़ मंडल का अध्यक्ष मनोनीत किया है जबकि अजीत कुमार पाठक को जिला कार्यकारिणी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पीयूष प्रताप सिंह को जिला कोषाध्यक्ष एवं दिलीप कुमार सिंह को सिकंदरपुर तहसील का वरिष्ठ उपाध्यक्ष घोषित किया गया है । यह घोषणा प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा, जिला अध्यक्ष विजेंद्र नाथ सिंह एवं पूर्वांचल प्रभारी श्री दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया ।

अपने उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष शशिकांत मिश्रा ने कहा कि हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है  बलिया जनपद को मजबूत करने की। जनपद की मजबूती के साथ अन्य जनपदों में संगठन को खड़ा करना हमारी प्राथमिकता में है। कोई भी पत्रकार ऐसा कुछ भी ना करें की समाज में उसका सिर शर्म से झुक जाए।

जिला अध्यक्ष विजेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि हमें युवा शक्ति को आगे लाना होगा और आम सहमति बनाकर पत्रकारों के संगठन को खड़ा करना होगा। किसी भी सदस्य को अपनी बात कहने पर रोक नहीं है सभी सदस्य अपनी बातें संगठन की बैठकों में खुलकर रख सकते हैं। 

पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा की संगठन में बहुत बड़ी शक्ति होती है। हमें संगठन के लिए खड़ा होना होगा जब हम संगठन के लिए खड़ा होंगे तो संगठन भी हमारे लिए खड़ा होगा। 

नव नियुक्त मंडल अध्यक्ष कृष्ण मुरारी पांडे ने कहा कि वह दूसरे संगठन में घुटन महसूस कर रहे थे और आज वे प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करके बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं । संगठन ने  उनके ऊपर जो भरोसा किया है वह उस पर पूरी तरह खरा उतरेंगे।

तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने  सभी आगंतुक पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर सिंधु तिवारी, अजय तिवारी, श्याम कृष्ण गोयल, सीताराम शर्मा , विकास वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गोपाल जी गुप्ता, कृष्ण शर्मा, भगवान पांडे सहित बेल्थरा रोड ,नगरा, बलिया , सिकंदरपुर के पत्रकार भी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजेंद्रनाथ सिंह ने किया एवं आभार व्यक्त तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने किया। यह बैठक प्यारेलाल चौराहा स्थित शनिवार को एक व्यावसायिक पर अपराह्न   हुई।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top