संवाददाता / हिमांशु दुबे
हल्दी, बलिया । सोनवानी विद्युत उपकेंद्र से जुड़े गांवों में बिजली की भारी कटौती से लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। क्वांर माह में तेज धूप और गर्मी ने स्थिति को और कठिन बना दिया है। क्षेत्र में दिन-रात मिलाकर केवल 8 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है। बार-बार होने वाली बिजली ट्रिपिंग से समस्या और बढ़ गई है। इससे बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है। स्थानीय निवासी लगातार क्षेत्रीय उपभोक्ता विभाग के जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन से संपर्क कर रहे हैं। विभाग के कर्मचारी फॉल्ट का हवाला देकर समस्या को टाल रहे हैं। विद्युत उपकेंद्र सोनवानी के जूनियर इंजीनियर प्रद्युम्न यादव ने बताया कि उनकी नई पोस्टिंग हुई है। यहां वर्षों पुराने तार और खंभे जर्जर स्थिति में हैं। इस कारण हर समय कहीं न कहीं खराबी आ जाती है। उन्होंने उच्चाधिकारियों को इस स्थिति से अवगत करा दिया है। क्षेत्र के लोगों ने अब यह मामला बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों और बलिया के जिलाधिकारी के संज्ञान में ला दिया है। रात के समय बिजली की कमी से लोगों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से प्रभावित लोगों में पूर्व प्रधान हल्दी शिवजी यादव, ब्रम्ह देव यादव, रमाशंकर राम, अनिल पांडेय, समाजसेवी अजीत कुमार सिंह रोशन, संतोष सिंह और पूर्व प्रमुख विजय प्रताप सिंह सहित कई लोग शामिल हैं।
