महर्षि टाइम्स
बलिया। माननीय मुख्यमंत्री, बिहार का दिनांक 06.09.2025 को जनपद बक्सर के राजपुर थानांतर्गत परिभ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। उक्त परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कार्यक्रम अवधि तक के लिए बक्सर जिला में प्रवेश करने वाली बड़ी वाहनों की रोकथाम आवश्यक है, उक्त परिप्रेक्ष्य में सुगम यातायात के निर्बाध व्यवस्था नितान्त आवश्यक है। उपर्युक्त वर्णित परिस्थिति में दिनांक-06.09.2025 को पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक बक्सर जिला में प्रवेश करने वाली बड़ी/भारी वाहनों के परिचालन प्रतिबंधित (ताकि वाहनों का दबाव कार्यक्रम स्थल क्षेत्र में नही पड़े रहेगा ।
