महर्षि टाइम्स जितेन्द्र सिंह (बिकास)
बलिया । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, फिट इंडिया मूवमेंट, योगासन भारत, उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ, खेलो इंडिया और अस्मिता - महिलाओं को प्रेरित करके खेल जगत में उपलब्धि हासिल करने के तत्वावधान में, अनुशासन, स्वास्थ्य और पहचान की भावना का जश्न मनाने के लिए, उत्तर प्रदेश के मऊ स्थित जिला योगासन खेल संघ द्वारा अस्मिता योगासन लीग 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें आजमगढ़ मऊ जनपद सहीत बि एम डी एस चिलकहर बलिया के बच्चों ने भी सहभागिता किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि घोसी के माननीय सांसद राजीव राय की गरिमामई उपस्थिति रही, जिन्होंने अपने उत्साहवर्धक शब्दों और आशीर्वाद से सभी को प्रेरित किया। वहीं राज्य सचिव रोहित कौशिक ने योगासन को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए डीवाईएसए मऊ द्वारा की गई पहल की सराहना की।
अस्मिता योगासन लीग 2025 का समापन एक शानदार तरीके से हुआ और इसने योग के प्रति एकता, स्वास्थ्य और समर्पण का एक सशक्त संदेश दिया। गणमान्य व्यक्तियों के प्रेरक शब्दों, अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी और छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस आयोजन को यादगार और शानदार सफलता बना दिया। इस प्रतियोगिता मैं आजमगढ़ मऊ और बलिया की बालिकाओं ने भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन जनपद के बि एम डी एस चिलकहर की छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित किया गया।






