गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से कुल 08 कुन्तल 26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ (गांजा) व परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद टाटा डीसीएम व तस्करी में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आर०सी०, ए०टी०एम० कार्ड समेत नगदी 7,000/- रू० बरामद ।
बरामद किये गये कुल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की अनुमानित कीमत लगभग 82,70,000/- रू0 ( बयासी लाख सत्तर हजार रुपये )।
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर
महर्षि टाइम्स
नरही बलिया। एस०टी०एफ० मुख्यालय लखनऊ जनपद लखनऊ से उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, हे0का0 विजेन्द्र नाथ राय, हे0का0 नीरज कुमार, हे0का0 अमित यादव, का0 नीरज मिश्र, के मय सरकारी वाहन यू०पी० 32 बी0जी0 4103 मय चालक सुरेश सिंह रवाना होकर भरौली गोलम्बर थाना नरही जनपद बलिया में पतारसी-सुरागरसी करते हुए चौकी कोरण्टाडीह पर उपस्थित आये, जहाँ पूर्व से मौजूद थानाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उ0नि0 धनन्जय कुमार सिंह अपने-अपने हमराही हे0का0 आशीष कुमार, का0 रोहित यादव व हे0का0 दीपक कुमार के चौकी के पास एन0एच0-31 मार्ग पर वाहन चेकिंग करते हुए मिले, आपस में वांछित इनामी, संदिग्ध व्यक्ति, वाहन के विषय में वार्ता की जा रही थी कि मुखबिर खास सूचना प्राप्त हुयी कि एक टाटा ट्रक सं0- UP 61 CT 1629 बक्सर बिहार की तरफ से आ रहा है, जो गाजीपुर की तरफ जायेगा, जिसमें बैठे लोग व ट्रक में लदा सामान संदिग्ध लग रहा है, चेकिंग की जाये तो सही जानकारी की जा सकती है तत्समय भरौली गोलम्बर की तरफ से ट्रक सं0- UP 61 CT 1629 आते हुए दिखाई दिया, मुखबिर खास ने नम्बर प्लेट देखकर बताया कि यही गाड़ी है, मुखबिर मौके से हट बढ़ गया । जिसे टार्च की रोशनी व डण्डे के इशारे से रोकने का इशारा किया गया, जिस पर चालक द्वारा वाहन को रोड पर चौकी से लगभग 50 मीटर पहले ही रोक लिया गया । जिसे पुलिस एवं एस0टी0एफ0 के टीमों द्वारा ट्रक वाहन के पास पहुंचकर घेराबन्दी कर लिया गया और ट्रक की तलाशी लिया गया तो ट्रक के अन्दर से *08 कुन्तल 26 किलो 900 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ( गांजा )* बरामद किया गया जिसको ट्रक में पीछे लदे 03 सोफा 03 सीटर व 06 अदद सिंगल सीटर सोफा सेट से छुपाया गया था मौके से ट्रक चालक *1. विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी- मुर्की कला, थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर, 2. सुकुर अली पुत्र इसहाक अली निवासी–ग्राम लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम* को हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूछताछ किया गया तो बताये कि उनके द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा को अरुणांचल प्रदेश, असम से सस्ते दाम में खरीदकर उत्तर प्रदेश एवं बिहार में लाकर अधिक दाम पर बेचते है । गिरफ्तार अभियुक्तों की जामा तलाशी श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के द्वारा लिया गया तो 01 अदद कीपैड मोबाईल फोन ऐश कम्पनी, 01 अदद कीपैड मोबाईल फोन हीरो कम्पनी, रंग काला, 01 अदद एटीएम कार्ड यूनियन बैंक, 01 अदद डीएल, 01 अदद आधार कार्ड, नगद 7000 रुपये, 01 अदद मोबाईल फोन ओपो कम्पनी का बरामद हुआ, जिसको पुलिस के कब्जे में लिया । उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 214/2025 धारा 8/20/25/29/60 NDPS ACT बनाम 1. विष्णु खरवार पुत्र इन्द्रासन खरवार, निवासी- मुर्की कला, थाना मोहम्दाबाद जनपद गाजीपुर, 2. सुकुर अली पुत्र इसहाक अली निवासी–ग्राम लामाबारी, थाना मजबट उदलगुड़ी, असम के विरुद्ध पंजीकृत किया गया । गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
