महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना सहतवार जनपद बलिया पर वादिनी द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनाँक 25.05.2025 को सुबह प्रार्थिनी की पुत्री उम्र करीब 15 वर्ष को प्रार्थिनी के ही गाँव के प्रेम कुमार राम उर्फ आनन्द राम पुत्र श्यामलाल राम निवासी बरियारपुर थाना सहतवार जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा बहला फुसला कर कहीं लेकर भाग गया है प्रार्थिनी के द्वारा काफी खोजबीन करनें के बाद कहीं भी पता नहीं चल पा रहा है । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 112/2025 धारा 137(2),87,61(2),65 BNS व 3/4(2) पाक्सो एक्ट थाना सहतवार बलिया अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही थी । इसी क्रम में आज दिनांक 02.06.2025 को उ0नि0 नितेश कुमार गुप्ता मय हमराह फोर्स के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर थे कि मुखविरी सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 112/2025 धारा 137(2),87,61(2),65 BNS व 3/4(2) पाक्सो एक्ट थाना सहतवार बलिया अभियोग में *वांछित अभियुक्त प्रेम कुमार राम उर्फ आनन्द राम पुत्र श्यामलाल राम निवासी बरियारपुर थाना सहतवार जनपद बलिया को ग्राम बरियारपुर थाना सहतवार जनपद बलिया* को अभियुक्त के घर के सामने सहन से आज दिनांक 02.06.2025 को समय 11.10 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय बलिया रवाना किया गया ।
