महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) आरपीएफ रसड़ा ने ट्रेन में छूटे बैग को आपरेशन अमानत के तहत रविवार की सुबह यात्री को लौटा दिया। उस बैग मेंलगभग 67 हजार 400 के मोबाइल सहित अन्य सामग्री मौजूद था। 1 जून को सुबह मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से फोन कर नोट कराया गया की गाड़ी संख्या 15084 के कोच संख्या-HA1 के वर्थ संख्या 19 पर यात्री अमन यादव का भूरा रंग का एक बिट्टू बैग छूट गया है उक्त सूचना पर रसडा स्टेशन आगमन पर समय 5:35 बजे कांस्टेबल अमरजीत यादव द्वारा अटेंड कर सामान को प्राप्त किया गया कंट्रोल द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर यात्री को अवगत कराया गया कि आपका सामान रेलवे सुरक्षा बल चौकी रसडा में सुरक्षित रखा हुआ है। सूचना पर यात्री अमन यादव पुत्र देवानंद यादव ग्राम गुलौरी खुर्द थाना मधुबन जिला मऊ उत्तर प्रदेश रेलवे सुरक्षा बल चौकी पहुंचकर अपना बैग होना बताया बैग में रखे गए सामान के बारे में पूछने पर बताया कि दो मोबाइल, चार्जर, दो ब्लूटूथ जिसकी कीमत लगभग 67400 है साथ ही। पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस है। महिपाल सिंह सहायक उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रसडा ने यात्री को उसका बैग उसे सुपुर्द कर दिए।
