राष्ट्र को समर्पित शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन सम्पन्न

MAHARSHI TIMES
0



ओमप्रकाश वर्मा 

नगरा(बलिया)। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वावधान में चल रहे सप्त दिवसीय बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का समापन शनिवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह का शुभारंभ क्षेत्र संयोजक श्रीमान पुर्णेंदु जी भाई साहब और पूजनीय भरत दास जी( मौनी बाबा) के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मौनी बाबा का आशीर्वचन और क्षेत्र संयोजक जी का बौद्धिक प्राप्त हुआ। वक्ताओं ने कहा सदियों से चले आ रहे इन संस्थाओं की देश रक्षक राष्ट्रीय भावनाओं से ओत-प्रोत रहा है। आज के परिवेश में ऐसे कार्यक्रम की आवश्यकता और बढ़ जा रही है। जिससे समाज में बढ़ती अशुद्धता पूर्ण वातावरण में सुधार लाकर सांस्कृतिक धरोहर के आधार को मजबूती प्रदान करके आगे चला जा सके। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय डा. विजय नारायण सिंह गोपाल जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात मेरे द्वारा आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मनीष जी भाई साहब द्वारा किया गया और मंच पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. विजय नारायण सिंह गोपाल जी,क्षेत्र संयोजक श्रीमान पुर्णेंदु जी भाई साहब, मौनी बाबा,सह प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान दीपेश जी भाई साहब, प्रांत संयोजक श्रीमान दुर्गेश जी भाई साहब, सह प्रांत मंत्री श्रीमान मंगल देव जी, विहिप के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह चन्देल राजू, बजरंग दल जिला संयोजक दीपक कुमार गुप्ता, रामचन्द्र सिंह, पीके मिश्रा, राजेश सिंह आदि की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top