महर्षि टाइम्स
बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा लापता बच्चियों की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बांसडीह संजय सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 118/2025 धारा 87/351(3) बीएनएस से सम्बन्धित पीड़िता को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाला *अभियुक्त अरूण कश्यप पुत्र महेन्द्र कश्यप उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम मैरीटार थाना बांसडीह जनपद बलिया* को आज दिनांक 01.06.2025 को समय 10.50 बजे मैरीटार चौराहा से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
