लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) क्षेत्र के बर्रे बोझ गांव में रविवार की रात दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में गंभीर रूप से घायल रिखिमुनी देवी (60) पत्नी राम बहादुर सिंह निवासी बर्रे बोझ ने मंगलवार की सायं दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले में पहले ही चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है। मृतका की बहू कविता सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाई है कि 11 मई की रात्रि 9 बजे खाना खाकर घर के सामने बैठी थी कि गांव के अनिल सिंह, अनूज सिंह, अमित सिंह तथा अनुराग सिंह निवासी गण बर्रे बोझ ने जमीनी विवाद को लेकर गाली-गलौज शुरू कर दिया। बीच बचाव करने आई हमारी सास रिखिमुनी देवी को इन लोगों ने लाठी-डंडे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिनका उपचार चल रहा था कि मंगलवार की सायं अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
