महर्षि टाइम्स
बलिया। नगर पंचायत मनियर में हुए उप चुनाव में नव निर्वाचित चेयरमैन बुचिया देवी का शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को मनियर इण्टर कालेज के सभागार में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। हजारों लोगों कि उपस्थिति में चेयरमैन बुचिया देवी को एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर विधायक केतकी सिंह सहित कई कदावर नेताओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
नगर पंचायत के 12वें चेयरमैन पद पर बुचिया देवी ने शपथ लेते हुए कहा कि जनता के विश्वास को मैं कायम रखने का प्रयास करूंगी। नगर की जनता का सबसे अधिक जन समर्थन प्राप्त किया है। नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जाएगा। मुख्य अतिथि सुभासपा के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द राजभर ने कहा कि गठबंधन की यह जीत अगामी विधानसभा चुनाव 2027 की सत्ता के दशा व दिशा तय करने का संकेत है। पीडीए का विलाप करने वाले दूर तक दिखाई नहीं देंगे। विधायक केतकी सिंह ने कहा कि जिस तरह मनियर की जनता ने जिस विश्वास के साथ प्रचंड बहुमत से बुचिया देवी की जीत दर्ज कराई है। उसी विश्वास के साथ मैं जनता के साथ कदम में कदम मिलाकर चलने का काम करुंगी। अब मनियर को नया नगर बनाने में हर संभव प्रयास करुंगी। पिछले दो साल की कार्यकाल में करीब आठ करोड़ रुपया शासन से आया, लेकिन पूर्व चेयरमैन ने पैसे का दुरुपयोग किया। प्रबंधक कमलेश कुमार सिंह व जिला सहकारी बैंक बांसडीह के चेयरमैन कुंवर विजय उर्फ पप्पू सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व विधायक संजय यादव, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह, अभय कुमार सिंह, सुनिता श्रीवास्तव, पूर्व विधायक छट्ठू राम, पूर्व विधायक शिवशंकर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे, योगेश्वर सिंह,अतुल सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभासपा सुनील सिंह, देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी, गोपाल सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गुप्ता, पूर्व चेयरमैन भीम गुप्ता, रविंद्र हट्टी, संजय जायसवाल, सीतांशु गुप्ता, सुनीता श्रीवास्तव, अमरजीत सिंह, राजेश सिंह, योगेंद्र सिंह, अभय सिंह, कंचन सिंह सहित 14 वार्ड के सभासद मौजूद रहे।

