ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत – ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, किया सड़क जाम।

MAHARSHI TIMES
0

प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत मंगलवार रात को  एक हृदयविदारक हादसे ने न केवल एक परिवार को उजाड़ दिया, बल्कि पूरे क्षेत्र को गहरे शोक और आक्रोश में झोंक दिया। कोतवाली क्षेत्र के हड्डी गोदाम के पास मिट्टी गिराते समय एक ट्रैक्टर पलट गया, जिससे 20 वर्षीय राजेश यादव की दर्दनाक मौत हो गई।

राजेश, जो गांव के ही शिवजी यादव का बेटा था, एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। रात लगभग 8:30 बजे वह मिट्टी ढोने गया था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद ईंट भट्ठे पर मौजूद मजदूर व कर्मचारी भाग खड़े हुए। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राम सजन नागर मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जैसे ही खबर गांव पहुंची, मातम छा गया। शोक में डूबे ग्रामीणों ने गुस्से में शव को यूसुफ पुर स्टेशन रोड पर रखकर कई घंटे तक रास्ता जाम किया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक के परिवार को मुआवजा मिले और दोषियों पर कार्रवाई हो।

प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच का आश्वासन दिया और कहा कि पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद दी जाएगी। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है, जहां अनुभवहीन, नाबालिग चालकों से ट्रैक्टर चलवाए जाते हैं। क्षमता से अधिक मिट्टी लादना, ट्रैक्टरों की खस्ताहाल स्थिति और सुरक्षा उपायों की घोर अनदेखी आम हो गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा प्रशासन की लापरवाही और खनन माफिया के गठजोड़ का नतीजा है।

उसके माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग दुखी हैं और चाहते हैं कि इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन अब जागे और ठोस कार्रवाई करें।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top