महर्षि टाइम्स
बलिया। पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों तथा लापता बच्चियों की बरामदगी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जनपद बलिया अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में, व क्षेत्राधिकारी बांसडीह प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 126/25 धारा 87/137(2)/351(2)/69 बीएऩएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट पीड़िता उम्र करीब 15 वर्ष को मुहम्मद अलाउद्दीन पुत्र मुहम्मद लल्लू निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया द्वारा बहला फुसला कर भगा ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त कि गिरफ्तारी हेतु टीम गठीत किया गया था ।
इसी क्रम में थाना प्रभारी कोतवाली बांसडीह संजय सिंह के नेतृत्व में थाना स्थानीय पर गठित टीम एवं टीम सर्विलांस के सहयोग तथा सुरागरसी पतारसी के माध्यम से *पीड़िता उम्र 15 वर्ष व आऱोपी मुहम्मद अलाउद्दीन उम्र 26 वर्ष को जनपद बस्ती स्थित होटल के पास से पहचान के उपरान्त हिरासत में लिया गया ।* विस्तृत पूछताछ के बाद इन्हे थानाहाजा लाया गया । विवेचना से आऱोपी मुहम्मद अलाउद्दीन पर धारा 87/137(2)/351(2)/69 बीएऩएस व 5L/6 पाक्सो एक्ट का पर्याप्त साक्ष्य है । साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त मुहम्मद अलाउद्दीन को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा गया ।

