महर्षि टाइम्स रणजीत सिंह
बिल्थरा रोड (बलिया) तहसील क्षेत्र में ग्राम पंचायत पड़सरा नदौली ताजपुर में प्राथमिक विद्यालय व खलिहान तलाब की मुख्य नाली अतीक्रमण की लम्बे समय से विवादित पड़ा मामले को लेकर ग्राम प्रधान सुधीर राजभर के आवेदन पत्र पर उपजिला अधिकारी अखिलेश यादव ने त्वरित टीम बनाई नायब तहसीलदार अनील यादव समेत हल्का लेखपाल प्रवीण कुमार, लेखपाल संघ अध्यक्ष अखिलेश यादव व अन्य लेखपाल समेत पुलिस बल के साथ हुई पैमाईश जहाँ नायब तहसीलदार अनील यादव ने प्रधान सुधीर राजभर को विवादित भुमि को पैमाईश करने के बाद तत्काल प्रभाव से कार्य सिमांकन व बाउंड्री करने को बताया तथा कब्जा किया हुए किसानों को समझा बुझा कर सरकारी कार्य को बाधा डालने पर मना किया इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी अमीत आन्नद, सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात दिखाई दी पूर्व प्रधान प्रति निधि समसाद, भाजपा नेता शम्भू गोड़ , मुहम्मद आशीफ अरशद, रामानंद मौर्या, राम अवध दिनेश गोड़ समेत ग्राम वासी मौजूदा रहे



