लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर के एक मुहल्ला में रविवार की रात प्रेम में इस तरह परवाना चढ़ा प्रेम में इस कदर दिवाने हुए प्रेमी-प्रेमिका ने विडीयो काल पर बात करते करते जहर खा लिया जिसमें प्रेमिका की मौत हो गई जबकि प्रेमी की हालत नाज़ुक बनी हुई है। नगर बड़की बउल मुहल्ला का रहने वाला प्रेमी को प्रेम अपने पड़ोसी से हो गया। इस दौरान प्रेमिका की सगाई तय हो गई जो 22 मई को होनी थी। सगाई की तिथि से आक्रोश में आकर प्रेमी-प्रेमिका ने हद से गुजर जाने को ठान लिया और रविवार की रात दोनों ने विडियो काल पर बात करते हुए जहर खा लिया। इसकी जानकारी स्वजनों को सुबह होने पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रेमिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि प्रेमी की हालत नाज़ुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर रसड़ा पूरे क्षेत्र में पूरे दिन तरह-तरह की चलती रही पूरे क्षेत्र में चर्चा व्याप्त हो गया।
उल्लेखनीय है - आज दिनांक 19.05.2025 को थाना रसड़ा जनपद बलिया पर वादी पिता द्वारा अपने पुत्री की संदिग्ध परिस्थिति में मृत्यु होने पर प्रार्थना पत्र दिया गया, जो कि संदिग्ध पदार्थ का सेवन से आत्महत्या प्रतीत हो रहा है, इसके संबंध में एक युवक के खिलाफ तहरीर थाना रसड़ा पर दी गयी है इस संबंध में थाना रसड़ा पर प्राप्त तहरीर के आधार पर युवक के विरुध्द सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है, उक्त युवक द्वारा भी संदिग्ध पदार्थ का सेवन की बात सामने आई है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है ।
*इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक गुप्ता की वीडियो बाइट 👇*

