अपहृत/ गुमशुदा की सकुशल हुई घर वापसी।

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

सुखपुरा बलिया। थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0सं0 111/2025 धारा 191(2), 191(3), 115(2), 351(3), 140(3) बी.एन.एस. बनाम 1. चन्द्रमा यादव पुत्र स्व0 विश्वनाथ यादव आदि निवासी ग्राम घोसवटी थाना सुखपुरा जनपद बलिया से सम्बन्धित अपहृत की तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया था। अपहृत अजय कुमार तिवारी की बरामदगी हेतु जगह जगह के सी.सी.टी.वी. फुटेज व इलेक्ट्रानिक माध्यम से पतारसी सुरागरसी की जा रही थी कि इसी क्रम में दिनाँक 12.05.2025 को सायं काल के समय में अपहृत अजय कुमार तिवारी उपरोक्त  पुलिस कार्यालय जनपद बलिया में  स्वयं उपस्थित हुए, जहाँ पर उनके द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया कि  मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ था मै स्वयं से चला गया था और आज यहां स्वयं से उपस्थित हो गया हूं। अजय कुमार तिवारी द्वारा बताया गया कि दिनाँक 30.04.2025 को मेरे लडके महामृत्युजंय तिवारी व मेरे परिजनों के साथ हुई मारपीट की घटना के सम्बन्ध में  थाना सुखपुरा पर मुकदमा भी पंजीकृत है चूंकि एक गांव में रहने के चलते विपक्षियों द्वारा की जाने वाली मारपीट से मै व्यथित था जिसके कारण मैं दिनाँक 03/04.05.2025 की रात्रि में समय करीब एक से दो बजे के बीच में अपनी पत्नी को बता कर मैं घर से निकल गया  था। मैं घर से निकल कर पैदल ही खेत के रास्ते होते हुए बरवाँ से बलिया होते हुए गंगा जी के किनारे होता हुआ जमनिया चन्दौली बार्डर तक चला गया और बीच बीच में मुझे कही कोई खाना दे देता था तो मैं वही खा लेता था ।  दिनाँक 11.05.2025 को मुझे अचानक चिंता हुई कि मैं घर से बाहर निकल गया हूँ मेरे परिवार वाले परेशान हो रहे होंगे इसलिए मैं पुनः अपनी मर्जी से जमनिया से ट्रेन पकडकर वापस बक्सर आया और बक्सर से आटों पकड़कर बलिया आया । बलिया से मैं नारायण पाली  थाना गड़वार क्षेत्र में आया जहाँ पर मैं अपने कई  परिचितों से मिला उनमें से कुछ परिचितों ने बताया कि  आपके घर वालों ने अपहरण का मुकदमा थाना सुखपुरा पर लिखवाया है आप पुलिस  के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पूरी बात बताई तो मैं दिनाँक 12.05.2025 को  पैदल ही सायं काल के समय पुलिस कार्यालय बलिया में  उपस्थित होकर अपनी बात बताया  कि मैं अपनी मर्जी से गया था मेरा किसी के द्वारा अपहरण नहीं किया गया था । इस क्रम में सुखपुरा थाना पुलिस टीम द्वारा गुम हुए अजय तिवारी की  सकुशल बरामदगी/वापसी के तथ्यों का साक्ष्यों के क्रम में मिलान कराया जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही अमल में लायी गई ।



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top