पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर किया पति की निर्मम हत्या।आरोपी हुए गिरफ्तार

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में  अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्यामकान्त के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 10.05.2025 समय 19.59 बजे माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार द्वारा अपने पति देवेन्द्र कुमार की गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी तथा दिनांक 12.05.2025 को माया देवी की पुत्री अम्बली गौतम द्वारा अपने पिता देवेन्द्र कुमार के हत्या अपनी माँ माया देवी व उसके सहयोगी अनिल यादव आदि के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर थाना स्थानीय पर मु०अ०स० 181/2025 धारा 103(1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कराया गया है । मुकदमा के आधार पर  अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर लगातार प्रयास किया जा रहा था कि दिनांक 12.05.2025 को प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराह थाना टीम द्वारा महिला अभियुक्त माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार निवासी हरीपुर खड़सरा थाना खेजुरी हाल निवासी बहादुरपुर थाना कोतवाली जनपद बलिया की तलाश करते हुए मौके पर आया । पूछताछ  करने पर अभियुक्ता द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए अपने पति देवेन्द्र कुमार की हत्या कर उसके शरीर के विभिन्न अंगों को अपने सहयोगियों के साथ छिपाने की बात बतायी इसी क्रम में महिला अभियुक्ता माया देवी व  मिथिलेश पटेल की निशानदेही पर मृतक देवेन्द्र कुमार का धड़ खरीद दरौली के सीवान स्थित कुंआ से बरामद किया गया । तथा इनके द्वारा यह भी स्वीकार किया गया कि शव के अन्य अंग (हाथ व पैर) खरीद दरौली सीवान में एक  बाग में फेक दिया गया था जिसे थाना सिकन्दरपुर पुलिस द्वारा दिनांक 11.05.2025 को बरामद किया गया था । महिला अभियुक्ता द्वारा उपरोक्त घटना कारित करने में अनिल यादव पुत्र सरल यादव, मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार, सतीश यादव पुत्र रामाकान्त यादव उपरोक्त का सहयोग कर उक्त घटना कारित करना बताया ।  महिला अभियुक्ता माया देवी पत्नी देवेन्द्र कुमार हाल मुकाम बहादुरपुर को समय 18.10 बजे तथा अभियुक्त मिथिलेश पटेल पुत्र मनीष कुमार सा० बालुपुर थाना खेजुरी जनपद बलिया को हत्या करके शव को छिपाने में प्रयोग किया गया वाहन नं0 यूपी 85 टी 6727 के साथ समय 19.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया । तथा शेष अभियुक्त अनिल यादव पुत्र सरल यादव निवासी खरीद सा० सिकन्दरपुर थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व सतीश यादव पुत्र रमाकान्त यादव निवासी चानू पाकड़ थाना मनियर जनपद बलिया द्वारा पुलिस टीम पर चेकिंग के दौरान टाउन पालिटेक्निक परिखरा जेल के पीछे बहादुरपुर  असलहे से जानलेवा हमला किया गया जिसमे पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ कार्यवाही के दौरान अभियुक्त अनिल यादव उपरोक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा कारतूस व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्त को इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है । तथा अभियुक्त सतीश यादव उपरोक्त को मय एक अदद संदिग्ध मो0सा0 स्प्लेन्डर जिस पर यू0पी0 54 एके 8219 का नम्बर प्लेट लगा हुआ है के साथ गिरफ्तार किया गया। तथा हत्या में प्रयुक्त आला कतल की बरामदगी की गई। थाना स्थानीय से अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है। 



Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top