महर्षि टाइम्स
नगरा(बलिया) स्थानीय जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य डॉक्टर उमेश चंद्र पांडे के नेतृत्व में हुआ. शिक्षकों और छात्रों ने अहिल्याबाई के चित्र पर पुष्पार्चन किया. प्रधानाचार्य ने अहिल्याबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मालवा क्षेत्र की मराठा शासक होलकर राजवंश की महारानी का जन्म 31 मई 1725 को हुआ था. अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में धर्म, समाज और संस्कृति के विकास में योगदान दिया. उन्होंने समाज की कुरीतियों को दूर करने का प्रयास किया. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए विशेष काम किया. कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया. उन्होंने अहिल्याबाई के जीवन पर आधारित रंगोली बनाई. प्रधानाचार्य ने बताया कि अहिल्याबाई ने शिक्षा कृषि जल प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य किया. कार्यक्रम में छात्रा सानिया और प्रियंका के साथ शिक्षक ओम प्रकाश राम, दिव्य प्रताप सिंह, अंजनी सिंह, अल्पना वर्मा, ललिता कुमारी, विनय कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे.
