महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा क्षेत्र के महराजपुर गांव स्थित सुरेश दास अघोरपीठ शिक्षण संस्थान में सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक अपनी शानदार प्रतिभा का उत्कृष प्रदर्शन करने पर उन्हें मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर विद्यालय के प्रबंधक शिशुपाल सिंह यादव ने सम्मानित किया। वार्षिक परीक्षा में नर्सरी कक्षा में रौनक, सना, शौर्य शर्मा, एलकेजी में शिवांगी चौहान, अंशु यादव, शिवानी चौहान, कक्षा यूकेजी में अभय, सोनाली, हिमांशी, कक्षा प्रथम में नैना कुमारी, चंद्रशेखर चौहान, रिया चौहान, कक्षा 2 में गुंजन चौहान, रागिनी, प्रितम कुमार, कक्षा तीन में रूबी चौहान, अभिनाश, सत्यदेव, कक्षा 4 में गरिमा, आयूष भारती, सलोनी चौहान, कक्षा 5 आकृति, पार्थ श्रीवास्तव, सृष्टि चौहान, कक्षा छह: में सलोनी चौहान, संजय यादव, सिमरन शर्मा, कक्षा 7 में आदित्य कुमार, कक्षा 8 में दीया श्रीवास्तव, ज्योति शर्मा, रितिका यादव क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम कर प्रतिभाओं के सम्मान करने से अन्य प्रतिभागियों के आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। प्रधानाचार्य अरविंद कुमार यादव के साथ-साथ शिक्षक विश्वजीत कन्नौजिया, दुर्गेश कुमार यादव, नीलम शर्मा, सादिया, रहनुमा, निर्जला, अंकिता सिंह आदि रहे।

