प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के नगर पालिका मुहम्मदाबाद क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 और 18 में व्याप्त जनसमस्याओं का जायजा लेने नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नागरिकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। निरीक्षण के समय वार्ड के सभासद व उनके प्रतिनिधियों के अलावा नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
वार्ड संख्या 18 के शैव टोला इलाके के निवासियों ने नायब तहसीलदार का ध्यान तीन मुख्य समस्याओं की ओर आकर्षित किया। पहली बड़ी समस्या पीने के पानी की है – नागरिकों ने बताया कि क्षेत्र में न तो नियमित जल आपूर्ति हो रही है और जो पानी मिल भी रहा है वह अशुद्ध है, जिसमें बालू और गंदगी मिली रहती है। इससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे पैदा हो गए हैं।
दूसरी समस्या किसानों की है, जिनकी उपजाऊ जमीन वर्षों से गंदे पानी के जमाव से प्रभावित है। स्थानीय निवासियों के अनुसार, नगर का सारा गंदा पानी 'ठोढ़ा' नामक स्थान पर एकत्र होता है, जिससे सैकड़ों बीघा जमीन जलमग्न हो चुकी है। इससे खेती प्रभावित हुई है और किसानों को आजीविका के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। साथ ही क्षेत्र में बीमारियों के फैलने की आशंका भी बनी रहती है।
तीसरी समस्या सार्वजनिक मार्गों से जुड़ी है। नागरिकों ने बताया कि बड़ी नालियों के ऊपर ढक्कन न होने से दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। इसके अलावा कुछ लोग सड़कों पर ही पशु बांधते हैं, जिससे आवागमन में परेशानी होती है। इस पर नायब तहसीलदार ने कड़ा रुख अपनाते हुए मौके पर ही चेतावनी दी और कहा कि सार्वजनिक स्थान पर पशु बांधना कानूनन अपराध है।
निरीक्षण के दौरान विपिन चौरसिया स्वयं 'ठोढ़ा' क्षेत्र में पहुंचे और वहां की भयावह स्थिति का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने तत्काल विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर समस्या के स्थायी समाधान के निर्देश दिए।
स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन उनकी शिकायतों को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही प्रभावी कदम उठाएगा, जिससे क्षेत्र की समस्याएं दूर हो सकें।

