गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के बालापुर चट्टी के पास सोमवार देर शाम लगभग 7 बजे एक हृदय विदारक हादसा घटित हुआ, जिसमें नत्थनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय दिव्यांग शिव शंकर गुप्ता की आकाशीय बिजली की चपेट में आकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव शंकर गुप्ता पुत्र पूजन गुप्ता शाम के समय बालापुर बाजार में सब्जी खरीदने गए थे। लौटते वक्त अचानक बारिश शुरू हो गई और तेज़ गर्जना के साथ बिजली कड़कने लगी। उसी दौरान वे आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें तत्काल मुहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शिव शंकर गुप्ता दिव्यांग थे और अपने पीछे एक बेटा तथा एक बेटी को छोड़ गए हैं। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
घटना की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल विनोद यादव मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सरकारी सहायता की प्रक्रिया शुरू की। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रशासन द्वारा शोकसंतप्त परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
