महर्षि टाइम्स
बलिया । जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज तहसील बैरिया का आकस्मिक निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी आलोक प्रताप सिंह से कहा कि तहसील एवं तहसील परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय। टूटी हुई खिड़कियों को ठीक कराया जाय। उन्होंने अभिलेखागार के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों का रखरखाव व्यवस्थित न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि व्यवस्थित तरीके से अभिलेखों का रखरखाव सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आवास व कृषि पट्टा आवंटन रजिस्टर का अवलोकन के दौरान रजिस्टर में सूचनाएं अपडेट अंकित न पाए जाने पर रजिस्ट्रार कानूनगो रविन्द्र कुमार को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को नियमित रूप से सभी रजिस्टर का अवलोकन एवं पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विद्युत तारों को भी व्यवस्थित कराया जाय। उन्होंने उप जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष, तहसीलदार न्यायालय कक्ष, खतौनी कक्ष एवं नजारत आदि के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से उनके कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश भी दिए।


