डायल 112 के चार पुलिस कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिये डायल 112 मुख्यालय लखनऊ द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र –
बलिया । पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं आपात सेवाओं में बेहतर व तत्काल पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए लगातार किये जा रहे प्रयास के क्रम में डायल 112 बलिया के नोडल अधिकारी/ अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में डॉयल 112 कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने में अभूतपुर्व सफलता मिल रही है ।
दिनांक 29.05.2025 को पुलिस लाइन बलिया के आर0डी0 त्रिपाठी हाल में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/डायल नोडल अधिकारी कृपा शंकर के नेतृत्व में डॉयल 112 के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ संगोष्ठी की गयी । संगोष्ठी में महोदय द्वारा जनपद के पुलिस कर्मियों को रिस्पांस टाइम को और बेहतर बनाने एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले 4 कर्मियों को मुख्यालय द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
उत्कृष्ट कार्य के लिये सम्मानित पुलिस कर्मियों-
1. जनपद बलिया अन्तर्गत संचालित पीआरवी 4242 पर तैनात कमांडर वरुण कुमार यादव व पायलट सुभाषचन्द्र राजभर द्वारा 02 सितम्बर 2024 को इवेंट 40285 पर त्वरित कार्यवाही शुरू करते हुए “ सिलेण्डर से घर में लगी आग को बुझाकर झुलसे दंपत्ति को समय से अस्पताल पहुंचाने ”का सराहनीय कार्य किया गया ।
2.जनपद बलिया अन्तर्गत संचालित पीआरवी 6227 पर तैनात कमांडर परवेज आलम व पायलट राज कुमार राम द्वारा 25 नवम्बर 2024 को इवेंट 31640 पर त्वरित कारवाही करते हुए “एक्सीडेंट में गंभीर रूप स घायल हुए व्यक्तियों को समय से अस्पताल पहुंचाने ”का सराहनीय कार्य किये गये ।
उक्त कर्मियों के त्वरित व विवेक पुर्ण कार्य से घायल व्यक्तियों की जान-माल को बचाकर आमजन में पुलिस की छवि को बेहतर बनाया । इनके द्वारा किया गये सराहनीय कार्य को डायल 112 मुख्यालय लखनऊ ने प्रशस्ति पत्र प्रदत्त किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय द्वारा उक्त कर्मियों का भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की गयी ।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा संगोष्ठी में प्रतिभाग करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिये सुझाव भी दिये गये व इवेंट की रिस्पांस टाइम को और कम करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया ।
उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक डायल 112, एसआई एमटी बलिया एवं अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहें ।



