लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किए गए हाईस्कूल व इंटरमीडिएट 2025 के परीक्षा परिणाम में प्रताप पब्लिक स्कूल छितौनी-रसड़ा के होनहार छात्र-छात्राओं अपनी शानदार मेधा का प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने का कार्य किया है। इस विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहने पर शनिवार को रिलांस टेडर्स रसड़ा द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य विनोद वर्मा, रिलांस टेडर्स के अजय कुमार सिंह व आशीष कुमार गुप्ता ने इंटरमीडिएट में अंशिका सिंह द्वारा 90 प्रतिशत, युवराज जायसवाल 88 प्रतिशत, अनन्या गुप्ता 87 प्रतिशत, शुभम यादव 84 प्रतिशत, आयुषी सिंह 84 प्रतिशत, हाईस्कूल में ब्यूटी यादव 95 प्रतिशत, गरिमा यादव 93 प्रतिशत, वंशिका गुप्ता 90 प्रतिशत, श्रुति सिंह 89 प्रतिशत, कृष्णा नन्द 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरन्वित करने पर उन्हें मेडल व अन्य पुरस्कार प्रदान कर सम्मान से सम्मानित किया इस दौरान कुमार सिंह ने कहा कि प्रतिभाआें के सम्मान से अन्य प्रतिभागियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है वहीं हौसला बढती है। इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक मनोज सिंह, धनंजय सिंह, धनंजय चौहान, अभय मौर्य, सुरेश, अजय आदि मौजूद रहे।
