दुष्कर्म मामले में अभियुक्त को 10 वर्ष का कारावास व (बाइस हजार) रुपये अर्थ दण्ड ।

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान “OPERATION CONVICTION” के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 कोर्ट संख्या- 02 द्वारा दुष्कर्म के मामले में 01 नफर अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 22,000/- (बाइस हजार) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया ।

बलिया पुलिस के मॉनिटरिंग सेल व अभियोजन विभाग के प्रभावी पैरवी से थाना नगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-133/2022 की धारा- 376, 506 भा0द0वि0 में 01 नफर अभियुक्त 1. राजा गुप्ता पुत्र विनोद गुप्ता निवासी ग्राम ताड़ीबड़ागांव थाना नगरा, जनपद बलिया को अपर सत्र न्यायाधीश एफ0टी0सी0 कोर्ट संख्या- 02 जनपद बलिया द्वारा-

धारा 376 भा0द0वि0 में दोषसिद्ध पाते हुये अभियुक्त को 10 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- (बीस हजार) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 02 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया जायेगा ।

धारा 506 भादवि0 में दोषसिद्द पाते हुये अभियुक्त को 02 वर्ष का सश्रम कारावास व 2,000/- (दो हजार) रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया । अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह का अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित किया जायेगा ।

*घटना का संक्षिप्त विवरण-*

 पीड़िता का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बुलाकर जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाने के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया गया था ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top