ओमप्रकाश वर्मा
नगरा बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा में मासिक बैठक गुरुवार को देर शाम छितौनी स्थित डॉक्टर जी सी शर्मा के आवास पर जिला अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह की उपस्थिति रही बैठक में संगठन को गतिशील बनाने पर चर्चा की गई और सदस्यता अभियान चला कर 2025 - 26 सत्र के लिए सदस्यता शुल्क व परिचय पत्र बनाने जाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ में नये सदस्यों को जोड़ने पर बल दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप पीयूष प्रताप सिंह श्याम कृष्ण गोयल ओम प्रकाश वर्मा हरिंदर वर्मा कृष्णा शर्मा, शैलेश सिंह गोपाल जी गुप्ता मतलूब अहमद संजय शर्मा शिवानंद बागले , शकील अहमद सीताराम शर्मा , विकास वर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्याम कृष्ण गोयल ने किया।
