ट्यूबवेल के पास मिली थी मृतक की लाश ।
महर्षि टाइम्स
बलिया । पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर व थानाध्यक्ष अजय कुमार त्रिपाठी मय हमराहियान के दिनांक 23.05.2025 को, फेफना तिराहे पर मौजूद थे कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना फेफना जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 123/25 (हत्या) से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. सिन्धू सिंह पत्नी अमित कुमार सिंह 2. आदित्य सिंह उर्फ रिशू सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासीगण औंदी थाना फेफना जनपद बलिया 3. रोशन सिंह 4. राजेश सिंह पुत्रगण रामचन्द्र सिंह निवासीगण खेजुरी थाना खेजुरी जनपद बलिया पिपरिया चट्टी से आगे vip ईट भट्टा के पास NH रोड के किनारे खड़े हैं तथा कहीं भागने के फिराक मे हैं । इस सचूना पर तत्काल थानाध्यक्ष फेफना द्वारा सेकेण्ड मोबाइल मे भ्रमणशील उ0नि0 इस्तखार अहमद मय हमराहियान को अवगत कराते हुये मय हमराहियान के साथ प्रस्थान किया गया अभियुक्तगण के खड़े स्थान से कुछ दूर पहले ही गाडी को रोकवाकर सरकारी गाडी को रोड के किनारे छिपाते हुये खड़े तीन व्यक्ति तथा एक महिला व्यक्ति के पास पहुंचकर बारी बारी से नाम पता पूछा गया तो महिला ने अपना नाम 1. सिंधू सिंह पत्नी अमित कुमार सिंह व पुरुष नें अपना नाम आदित्य सिंह उर्फ रिशू सिंह पुत्र अमित कुमार सिंह निवासीगण औंदी थाना फेफना जनपद बलिया 3. रोशन सिंह 4. राजेश सिंह पुत्रगण रामचन्द्र सिंह निवासीगण खेजुरी थाना खेजुरी जनपद बलिया बताया जिन्हे मुकदमा उपरोक्त मे अंकित जुर्म से अवगत कराते हुये समय 11.50 AM पर गिरफ्तार किया गया । । अभियुक्तगण का चालान मा0 न्यायालय करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
बाइट अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर
