अभिलेखों का किया निरीक्षण, बच्चों की प्रस्तुतियों का लिया आनंद
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । शासन के निर्देश पर चल रहे परिषदीय विद्यालयों के समर कैंप की कड़ी में गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय चितबड़ागांव (मिडिल स्कूल) का निरीक्षण करने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष सिंह पहुंचे। उन्होंने बच्चों के साथ योग कर उन्हें प्रोत्साहित किया और उनके सांगीतिक कार्यक्रमों का आनंद भी लिया।
यह समर कैंप बुधवार को प्रारंभ हुआ था, जिसका उद्घाटन नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह ने किया था। समर कैंप के दूसरे दिन विभागीय प्रमुख के अचानक निरीक्षण से क्षणिक अफरातफरी की स्थिति जरूर बनी, लेकिन व्यवस्था सुदृढ़ होने के कारण स्थिति तत्काल सामान्य हो गई।
बीएसए मनीष सिंह ने अभिलेखों का भी गहन निरीक्षण किया और व्यवस्था पर संतोष जताया। उनके साथ खंड शिक्षा अधिकारी सोहांव लालजी, कमलेश सिंह, अरविंद सिंह, अम्बरीश तिवारी, विवेक तिवारी, संजय सिंह चौहान, सनी कुमार, तौकीर आलम, सत्यजीत राय, पिंकी वर्मा, नीरज कुमार गुप्ता, फरहत जहां, सुमन प्रसाद गुप्ता, प्रवीण वर्मा सहित कई शिक्षक और अधिकारी उपस्थित रहे।


